Prithvi Shaw को नेक्सट सचिन कहा जाता था, फिर क्यों बिखर क्या करिअर, आइपीएल तक में नहीं मिला खरीदार
23 की उम्र में क्रिकेट प्लेयर पृथ्वी शॉ ने 40 करोड़ कमा लिए थे। उन्हें नेक्सट सचिन तेंडुल्कर कहा जाता था। लेकिन अब वह राष्ट्रीय टीम से बाहर हो चुके हैं। यहां तक की आइपीएल की नीलामी में भी उन्हें खरीदार नहीं मिला। उनके बचपन के कोच ने बताया, क्यों पृथ्वी चमकते से डूबते सितारे हो गए।
स्पोर्ट्स

Prithvi Shaw को नेक्सट सचिन कहा जाता था, फिर क्यों बिखर क्या करिअर, आइपीएल तक में नहीं मिला खरीदार