श्री खाटू धाम ट्रस्ट की प्रेस वार्ता, आम जनता को चुलकाना धाम यात्रा के लिए आह्वान, भाजपाइयों को बताया मुख्य अतिथि
पानीपत (Panipat) में समालखा के चुलकाना धाम तक पैदल ध्वजा यात्रा निकाली जा रही है। वृंदावन ट्रस्ट के अलावा अब श्री खाटू धाम ट्रस्ट भी यात्रा निकाल रहा है। इस यात्रा की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई गई। यहां भाजपाइयों को मुख्य अतिथि बताया गया। PehlaPanna पर बोबी दुआ की रिपोर्ट।
Pehla Panna

श्री खाटू धाम ट्रस्ट की प्रेस वार्ता, आम जनता को चुलकाना धाम यात्रा के लिए आह्वान, भाजपाइयों को बताया मुख्य अतिथि