पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (PIET) में आयोजित प्लेसमेंट अचीवर्स मीट 2025 में 100 से अधिक छात्रों का चयन हुआ। इंफोसिस व अन्य कंपनियों के विशेषज्ञों ने स्किल, संचार और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम में प्रेरक संवाद, इंटरव्यू और आरजे ऑडिशन भी हुए। PehlaPanna पर पढ़ें ये न्यूज।

PIET में प्लेसमेंट एचीवर्स मीट, सौ से ज्यादा को मिली जॉब, इन्फोसिस से लेकर बड़ी कंपनियों ने बताए सफलता के मंत्र