आपने आखिरी बार चिट्ठी कब लिखी थी। या कोई निबंध कब लिखा था। शायद 99 प्रतिशत लोगों का जवाब होगा, कम से कम फोन आने के बाद तो पत्र लिखना बंद हो गया। पत्र लेखन में पानीपत (Panipat) के PIET NFL स्कूल की टीचर ने पूरे हरियाणा (Haryana) में पहला स्थान हासिल कर लिया है। PehlaPanna पर आपको उनसे मिलवाते हैं और बताते हैं कि किस तरह स्कूल में भी बच्चों को कैसे प्रेरित करती हैं।

Good News : डिजिटल इंडिया पर चिट्ठी लिखकर 25 हजार जीत गईं नेहा सहगल, PIET NFL की इस टीचर से मिलिये और आप भी सीखिये क्यों जरूरी है लिखना, प्रिंसिपल रेखा बजाज को क्यों बताया रोल मॉडल