करनाल लोकसभा सीट (Karnal Lok Sabha Seat) पर कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Budhirana) के लिए तहसील कैंप के फतेहपुरी चौक पर जनसभा की जा रही है। सात मई, रात को दस बजे तक फतेहपुरी चौक पर रामलीला मैदान पर भीड़ जमा थी। कौन-कौन पहुंचा, ये जानने के लिए भाजपाई भी रेकी कर रहे थे। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की रिपोर्ट।

PehlaPanna Election News Update : पानीपत के तहसील कैंप में कांग्रेसी दिव्यांशु की जनसभा, जासूसी करने पहुंचे भाजपाई, तहसील कैंप किला जिसकी तरफ, वही जितेगा