PehlaPanna Breaking : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का फैसला, कुमारी सैलजा नहीं लड़ेंगी चुनाव, दूर हो गई सीएम कुर्सी; लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद रहते मुख्यमंत्री बने थे
हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने फैसला किया है कि कोई भी सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा। यानी, कुमारी सैलजा चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। एक तरह से कांग्रेस के बहुमत में आने पर सीएम की कुर्सी उनके लिए दूर हो गई है। हालांकि फैसला फिर भी हाईकमान ही करेगा। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।
राजनीति पन्ना

PehlaPanna Breaking : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का फैसला, कुमारी सैलजा नहीं लड़ेंगी चुनाव, दूर हो गई सीएम कुर्सी; लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद रहते मुख्यमंत्री बने थे