PehlaPanna ने श्रीराम कथा में चंदे पर डॉ.गौरव श्रीवास्तव से पूछा सवाल, डॉ.गौरव ने कहा- आप कौन होते हैं पूछने वाले, ये हमारे घर की बात है
हरियाणा के पानीपत (Panipat) में चार फरवरी को बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar dham Sarkar) पहुंचे। पानीपत के समस्त पूर्वांचल समाज ने 11 दिवसीय श्रीराम कथा करवाई। कथा के संपन्न होने के बाद सियासी महाभारत शुरू हो गई है। सवाल चंदे से लेकर सियासी लाभ-हानि को लेकर होने लगी है। PehlaPanna ने श्रीराम कथा के भागीदार आइबीएम अस्पताल के निदेशक डॉ.गौरव श्रीवास्तव से पूछे सवाल। आप भी पढ़ें।
Pehla Panna

PehlaPanna ने श्रीराम कथा में चंदे पर डॉ.गौरव श्रीवास्तव से पूछा सवाल, डॉ.गौरव ने कहा- आप कौन होते हैं पूछने वाले, ये हमारे घर की बात है