PehlaPanna विवेचना : बुल्ले शाह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का नाम क्यों नहीं लेते, क्या है वो किस्सा
पानीपत (Panipat) के कांग्रेस नेता वरिन्दर बुल्ले शाह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का नाम नहीं लेते। वह केवल विरोधी पार्टी पर ही सवाल उठाते हैं। हाल के दिनों में बुल्ले शाह (Bulle Shah) ने आक्रामकता तो दिखाई लेकिन भाजपा के विधायक प्रमोद विज या किसी और नेता नाम तब भी नहीं लिया। शब्दों का कीचड़ नहीं उछालते। ऐसा क्यों ? आज के नेताओं में इस तरह की परिपक्वता नहीं दिखती। वो किस्सा क्या था, जिसके बाद से शाह ने ये नीति अपनाई। पढ़ें PehlaPanna
विश्लेषण पन्ना

PehlaPanna विवेचना : बुल्ले शाह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का नाम क्यों नहीं लेते, क्या है वो किस्सा