करनाल लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं संजय भाटिया। पिछले एक साल में उनकी लोकप्रियता में जो इजाफा हुआ है, उतना हरियाणा (Haryana) के किसी अन्य सांसद का नहीं हुआ। पानीपत (Panipat) में भव्य श्रीराम शोभायात्रा करवाकर पूरे देश में ही चर्चा में आ गए। अब चुलकाना धाम की यात्रा में उन्होंने दिलचस्पी दिखाई है। सांसद से संत बनते संजय भाटिया पर पढ़ें PehlaPanna का विश्लेषण।

PehlaPanna Analysis : सांसद से संत बनते संजय भाटिया, एक साल में क्रांतिकारी बदलाव, लोकप्रियता में इजाफा