प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अब केंद्र में मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं। पर क्या आपको पता है कि ये दोस्ती इतनी गहरी है कि पीएम मोदी भी पहले बधाई देने से पीछे नहीं हटते। संसद (18th Lok Sabha First Session) में कुछ ऐसा दिखाई भी दिया। इसके मायने क्या हैं, ये भी जानिये। पढ़ें PehlaPanna

Parliament Session : संसद में मोदी और मनोहर की दोस्ती की तस्वीर, शपथ लेकर नीचे उतरे तो पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी, इसके बाद मनोहर ने की नमस्ते, हरियाणा के लिए क्या गहरे मायने