Paris Olympics : 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे, टोक्यो में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक जीते थे गोल्ड, भारत में जय-जयकार, नीरज के गांव में क्या है माहौल ये भी जानिये, PehlaPanna पर पढ़ें गुड न्यूज
हरियाणा के पानीपत (Panipat) के बेटे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने क्वालीफाइ राउंड में सीजन का सबसे शानदार थ्रो करके फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंकककर अपने प्रतिद्वंद्वियों में खलबली मचा दी। टोक्यो ओलिंपिक में तो नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड जीत लिया था। PehlaPanna पर पढ़ें ये खबर। 8 अगस्त को होगा फाइनल मुकाबला।
स्पोर्ट्स

Paris Olympics : 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे, टोक्यो में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक जीते थे गोल्ड, भारत में जय-जयकार, नीरज के गांव में क्या है माहौल ये भी जानिये, PehlaPanna पर पढ़ें गुड न्यूज