विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को रेसिलंग प्रतिस्पर्धा से डिसक्वालीफाइ कर दिया गया लेकिन पूरा भारत अपनी खिलाड़ी के साथ है। हरियाणा की विनेश फोगाट के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि उन्हें सिल्वर पदक वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी। PehlaPanna पर पढ़ें, विनेश को कितना इनाम मिलेगा।

Paris Olympics : हरियाणा सरकार के रिकार्ड में विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल दर्ज, सिल्वर मेडल वाली सभी सुविधाएं देगी नायब सरकार, पढ़ें PehlaPanna