पानीपत (Panipat) में भाजपा (BJP) ने इस बार 21 नए चेहरों को वार्ड में उतारा है। पानीपत शहर और पानीपत ग्रामीण में दोनों विधायकों प्रमोद विज व महिपाल ढांडा के पसंद के उम्मीदवार उतरेंगे। तहसील कैंप में 20 साल बाद हरीश शर्मा का परिवार भाजपा की तरफ से चुनाव में नहीं है। अंजली शर्मा का टिकट काट दिया गया है। वाया जींद से पंकज खुरसीजा ने टिकट जीत लिया। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

PehlaPanna विश्लेषण : पानीपत में जींद से टिकट लाए पंकज खुरसीजा, तहसील कैंप में भाजपा को सींचने वाले हरीश शर्मा परिवार का टिकट कट गया, अंजली शर्मा क्यों साइडलाइन, अभी जानिये