पानीपत के Victor Public School में शनिवार 24 अगस्त का दिन वृंदावन जैसा हो गया। यहां पर बच्चे राधा और कान्हा बनकर आए। कृष्ण भजनों पर नाचे और बांसूरी भी बजाई। बच्चों की मुस्कान ने मन मोह लिया। PehlaPanna पर ये रिपोर्ट और तस्वीरें देखें। साथ ही, जन्माष्टमी पर्व कैसे मनाएं, क्या है व्रत विधि सहित सब कुछ जान लिजिए।

Panipat School News : Victor Public School में राधा और कान्हा बनकर आए बच्चे, आप भी देखिये मनमोहक तस्वीरें, जन्माष्टमी के बारे में भी जानिये