भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं पानीपत (Panpat) के डॉ.सुरेंद्र टुटेजा। पानीपत शहर से भाजपा के टिकट के लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन मंत्री तक आवेदन कर दिया है। साथ ही, पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज से खासे नाराज भी हैं। विज को चापलूसों से घिरा हुआ नेता बता दिया है। ऐन चुनाव के वक्त टुटेजा की नाराजगी कहीं पार्टी पर भारी पड़ जाए। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Panipat Politics : भाजपा नेता डॉ.सुरेंद्र टुटेजा क्यों हो गए प्रमोद विज से नाराज, क्यों कहा- चापलूसों से घिरे हुए हैं, अपने लिए टिकट मांगा, पढ़ें PehlaPanna