पानीपत (Panipat) में जो भी राजनीति का थोड़ा सा भी जानकार है, वह हिमांशु शर्मा को अवश्य पहचानता होगा। दरअसल, हिमांशु शर्मा अगला विधानसभा या मेयर चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से ताल ठोक चुके हैं। मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित हिमांशु शर्मा कहते हैं कि क्या केवल धन-बल वाले ही कथित नेता चुनाव जीतते रहेंगे। क्यों नहीं मध्यमवर्गीय काबिल युवाओं को आगे आना चाहिए। इसलिए वह अपनी बात लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। Pehla Panna में आज हिमांशु शर्मा के बारे में जानिये।

Panipat Politics : कौन हैं पानीपत के हिमांशु शर्मा, चुनाव लड़ने के लिए अडिग हो चुके, बातों में दम तो है