कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Panipat मॉडल टाउन के भाजपा (BJP) के बड़े नेता ने सत्ताधारी छोटे नेता को डांट दिया है। बड़े नेताजी ने छोटे नेता से कहा था कि आप अपने साथ कांग्रेसियों को रखते हो। यही कांग्रेसी अब भाजपा का नुकसान कर रहे हैं। अब कांग्रेस नेता बुल्ले शाह ने सीधे नाम लेकर पूछ लिया है कि प्रमोद विज बताएं कि कौन हैं वे कांग्रेसी, जिन्हें अपने साथ रखते हैं। एक न्यूज चैनल से वह बात कर रहे थे।

Panipat Politics : कौन हैं वे कांग्रेसी, जिन्हें प्रमोद विज अपने साथ रखते हैं, बुल्ले शाह ने उठाए सवाल, PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर