पानीपत शहर (Panipat City) से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी और उनके पति सुरेंद्र रेवड़ी चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) से मिलकर आए हैं। उनका फोटो वायरल हो रहा है। खबर वायरल की जा रही है कि नायब सैनी ने खुद फोन करके रेवड़ी को बुलाया था। रेवड़ी दंपती पानीपत में मनोहर लाल (Manohar Lal) की सभा में नहीं गए थे। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Panipat Politics : सुरेंद्र रेवड़ी ने मनोहर को तवज्जो नहीं दी, मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंचे, विज-भाटिया कैंप की धड़कनें बढ़ीं, जानिये पूरी खबर