पानीपत (Panipat) शहर और जीटी बेल्ट पर जन नायक जनता पार्टी (JJP) के चेहरे सुरेश मित्तल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। फेसबुक पर पोस्ट डालकर उन्होंने इसकी घोषणा की। वह पहले इंडियन नेशनल लोकदल में थे। 2009 के चुनाव में 21 हजार 949 वोट हासिल करके सभी को चौंका दिया था। आगे की राजनीति किस घराने में होगी, जजपा क्यों छोड़ी, जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Panipat Politics : पानीपत शहर में 21,949 वोट लेने वाले सुरेश मित्तल ने जजपा को छोड़ा, दस दिन पहले ही अजय चौटाला का कार्यकर्ता सम्मेलन कराया था, क्यों छोड़ी पार्टी? पढ़ें PehlaPanna