पानीपत (Panipat) की राजनीति में अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस नेता बुल्ले शाह को हराकर हरियाणा की राजनीति में चर्चा का केंद्र बनीं रोहिता रेवड़ी अब खुद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। भाजपा में सम्मान न होने का आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड़ दिया है। बुल्ले शाह से उन्होंने आशीर्वाद लिया। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

Panipat Politics : बुल्ले शाह को हराने वाली रोहिता रेवड़ी कांग्रेस में शामिल होने के बाद बुल्ले शाह से ही आशीर्वाद लेने पहुंचीं, बलबीर पाल शाह से भी मिलीं, रोहिता ने मान-सम्मान मांगा, इसका क्या है अर्थ, पढ़ें PehlaPanna