पानीपत ग्रामीण सीट से भाजपा (BJP) के नेता विजय जैन के निमंत्रण पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनोहर लाल सभा (Manohar Lal) में पहुंचे। विजय जैन का धन्यवाद भी किया। रोहिता रेवड़ी के पार्टी छोड़ने का असर ये हो रहा है कि पुराने और कद्दावर कार्यकर्ताओं की सुध ली जा रही है। पढ़ें PehlaPanna

Panipat Politics : रोहिता रेवड़ी के पार्टी छोड़ते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ने लगा, विजय जैन के पास पहुंचे मनोहर लाल, ग्रामीण सीट से हैं दावेदार