हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पूर्व पोस्टर वार शुरू हो चुका है। पानीपत (Panipat) के डीसी ने चेतावनी दी है कि अगर शहर की सूरत बिगाड़ी तो केस दर्ज करवा देंगे। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी की महिला नेताओं नीलम प्रणामी और रितु अरोड़ा को चेतावनी की चिंता नहीं है। नीलम प्रणामी ने रितु अरोड़ा पर आरोप लगा दिया है कि मेरे पोस्टर के ऊपर अपना पोस्टर लगा दिया। मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Panipat Politics : आप की दो महिला नेताओं में छिड़ गई पोस्टर जंग, नीलम प्रणामी का आरोप- मेरे पोस्टर के ऊपर रितु अरोड़ा ने अपने पोस्टर लगवाए, मुझसे डरती है, हाईकमान तक पहुंचा मामला, पढ़ें PehlaPanna