Panipat Politics : अवधेश यादव का विजय जैन को समर्थन पर पूर्वांचल समाज की राजनीति गरमाई, जिन संगठनों का अवधेश यादव ने नाम लिया, उनमें से कइयों ने किया किनारा
अवधेश यादव और उनकी टीम ने कांग्रेस नेता विजय जैन को समर्थन दे दिया है। पूर्वांचल समाज के संगठनों का नाम लेने पर कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों ने विरोध दर्ज करा दिया है। कुछ नेताओं ने कहा कि वह प्रेस वार्ता में मौजूद ही नहीं थे तो नाम क्यों लिया गया। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna
राजनीति पन्ना

Panipat Politics : अवधेश यादव का विजय जैन को समर्थन पर पूर्वांचल समाज की राजनीति गरमाई, जिन संगठनों का अवधेश यादव ने नाम लिया, उनमें से कइयों ने किया किनारा