Panipat Politics : सिविल अस्पताल में अव्यवस्था पर भड़के प्रमोद विज, सीएमओ को जवाब नहीं सूझा, बोले- रिपोर्टरों की वजह से भीड़ लगी है, क्या रिपोर्टर के जाने पर मरीज बढ़ जाते हैं, PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट
सीएमओ साहब! क्या अव्यवसथा हैं सिविल अस्पताल में। बैठने की व्यवस्था भी नहीं है। पानीपत (Panipat) शहर के विधायक प्रमोद विज के करारे सवाल सुनकर सीएमओ ने जवाब दिया कि रिपोर्टरों की वजह से साहब भीड़ बढ़ गई है। विज इस पर और नाराज हो गए। अगले दिन डीसी कार्यालय में तलब कर लिया। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।
आपके मुद्दे

Panipat Politics : सिविल अस्पताल में अव्यवस्था पर भड़के प्रमोद विज, सीएमओ को जवाब नहीं सूझा, बोले- रिपोर्टरों की वजह से भीड़ लगी है, क्या रिपोर्टर के जाने पर मरीज बढ़ जाते हैं, PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट