कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं संजीव मलिक। भाजपा छोड़ने पर जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा है कि संजीव मलिक कोई नेता नहीं है। उसका होर्डिंग और यूनिपोल का कारोबार है। उसी कारोबार के लिए भाजपा में आया है। लेकिन भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। PehlaPanna पर बोबी दुआ की रिपोर्ट पढ़ें। SignUP/Login करके पढ़ें पहला पन्ना। यह निशुल्क है।

Panipat Politics : संजीव मलिक के भाजपा छोड़ने पर दुष्यंत भट्ट ने कहा- होर्डिंग और यूनिपोल कारोबार के लिए भाजपा में शामिल हुआ था, मलिक कोई नेता नहीं, भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे