Panipat Politics : मुकेश टुटेजा की राजनीतिक कहानी - न खुदा ही मिला न विसाल ए सनम; उनका ही सिपाही शशि कपूर आगे निकल गया, बलबीर पाल शाह के जन्मदिन की चर्चा
पानीपत (Panipat) में किसी समय कांग्रेस के खास सेनापति रहे मुकेश टुटेजा अब राजनीति में अपनी जगह नहीं बना पा रहे। कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना पर उन्होंने बलबीर पाल शाह का साथ छोड़कर बुल्ले शाह का कैंप ज्वाइन किया। लेकिन यहां भी चूक गए। अब बलबीर पाल शाह के जन्मदिवस पर उनकी गैरमौजूदगी ने भी चर्चा छेड़ दी है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।
राजनीति पन्ना विश्लेषण पन्ना

बुल्ले शाह और मुकेश टुटेजा। PehlaPanna