Panipat Politics : पांच सीटें हारकर एक्टिव हुई भाजपा, कस्टोडियन जमीन और कॉलोनियों की रजिस्ट्री मामले को विधायक प्रमोद विज ने खुद उठाया, मंत्री से मिलवाया, जानिये पूरा मामला
हरियाणा (Haryana) में पांच लोकसभा सीटें हार जाने के बाद भाजपा हाईअलर्ट मोड में चली गई है। हर जिले में जनता दरबार लगाए जा रहे हैं। पानीपत (Panipat) शहर में विधायक प्रमोद विज ने कस्टोडियन जमीन के मामले में लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया। पानीपत की यह खबर PehlaPanna पर पढ़ें।
Pehla Panna

Panipat Politics : पांच सीटें हारकर एक्टिव हुई भाजपा, कस्टोडियन जमीन और कॉलोनियों की रजिस्ट्री मामले को विधायक प्रमोद विज ने खुद उठाया, मंत्री से मिलवाया, जानिये पूरा मामला