Panipat Politics : मनोहर ने नीतिसेन भाटिया को सराहा, पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके बात, क्या नवीन भाटिया के लिए रास्ते खुल रहे हैं?
करनाल लोकसभा सीट (Karnal Lok Sabha Seat) से संजय भाटिया का टिकट कटा तो यह चर्चा आम हो गई कि अब संजय भाटिया को आगे टिकट न मिले। अगर संजय को टिकट नहीं मिलता तो कौन होगा वो नेता, जिसे विधानसभा में उतारा जा सकता है। इसके जवाब में नाम अनेक हैं। इनमें एक नाम नवीन भाटिया का सामने आ रहा है। क्यों ? यह जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna
राजनीति पन्ना

Panipat Politics : मनोहर ने नीतिसेन भाटिया को सराहा, पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके बात, क्या नवीन भाटिया के लिए रास्ते खुल रहे हैं?