कहते हैं कि कांग्रेस (Congress) एक समुंद्र की तरह है। यहां हर कोई नेता सधा हुआ तैराक नहीं बन सकता। ठीक वैसा ही विजय जैन के साथ होता दिख रहा है। कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए ऐसी ताकत दिखाई कि वह पानीपत (Panipat) ग्रामीण से टिकट के बड़े दावेदार होते जा रहे हैं। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।

Panipat Politics : जितेंद्र अहलावत ने दिखाई ताकत, कार्यालय में हजारों लोग पहुंचे, विजय जैन से बड़े दावेदार होते जा रहे, कांग्रेस के समुंद्र में विजय जैन का जहाज डोलने लगा