Panipat politics : क्या विजय जैन ने कांग्रेस में शामिल होकर दूसरे कांग्रेस नेताओं को मजबूत कर दिया, टिकट न मिला तो खुद का क्या होगा, पढ़ें PehlaPanna
पानीपत (Panipat) ग्रामीण विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा हलचल है। कांग्रेस के 90 से ज्यादा नेताओं ने इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। खास बात ये है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय जैन (Vijay Jain) जब से कांग्रेस में शामिल हुए हैं तब से दूसरे नेताओं का जोश बढ़ गया है। विरोध करने के बजाय अपना प्रचार और तेज कर दिया है। ऐसा क्यों ? विजय जैन का क्या होगा, जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna
राजनीति पन्ना

Panipat politics : क्या विजय जैन ने कांग्रेस में शामिल होकर दूसरे कांग्रेस नेताओं को मजबूत कर दिया, टिकट न मिला तो खुद का क्या होगा, पढ़ें PehlaPanna