पानीपत (Panipat) के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश सचदेवा ने पानीपत शहर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। तहसील कैंप में बड़ा कार्यालय खोलकर टिकट का दावा ठोकते हुए कहा है कि 31 जुलाई से पहले आवेदन कर देंगे। सैलजा ग्रुप के प्रेम सचदेवा पहले हुड्डा कैंप में ही थे। करीब 46 बरस से कांग्रेस में है। प्रेम सचदेवा क्यों दावेदार, पढ़ें PehlaPanna

Panipat Politics : पानीपत शहर से प्रेम सचदेवा का चुनाव लड़ने का ऐलान, शाह के सामने एक और चुनौती बन गई, सैलजा ग्रुप के सचदेवा को क्या टिकट मिलेगा, पढ़ें PehlaPanna