हरियाणा से पानीपत शहर (Panipat City) में कांग्रेस के दिग्गज नेता वरिन्दर बुल्ले शाह ने 70 साल के हिसाब पर बिना नाम लिए विधायक प्रमोद विज पर पलटवार किया है। शाह ने कह दिया है कि चौटाला की सरकार में तो भाजपा हिस्सेदार थी। 25 साल तो ये खुद विधायक रहे हैं। नाराज मत हों। दस साल का ही हिसाब दे दो। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Panipat Politics : बुल्ले शाह ने प्रमोद विज को दोस्त बताया, विज का टिकट कटा तो पहले ही सॉरी कह दिया, 70 साल के हिसाब पर क्या दिया करारा जवाब, PehlaPanna पर जानिये