हरियाणा के पानीपत में भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय सहगल चुनाव से पूर्व अफसरों पर भड़क उठे हैं। बोलते-बोलते वह खुद पर संयम नहीं बरत सके। नगर निगम के कमिश्नर को ठल्लू बोल दिया। मामला सेठी चौक पर नाले का है। भाजपा हाईकमान को इस्तीफा देने की चेतावनी दे डाली है। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

Panipat Politics : भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय सहगल भड़के, सेठी चौक पर नाला नहीं बनने पर कमिश्नर को बोला ठल्लू, भाजपा से इस्तीफा देने की धमकी