अवनीत कौर अब औपचारिक रूप से पानीपत की मेयर नहीं हैं। अब उनके नाम के पीछे निवर्तमान मेयर लिखा जाता है। इसके बावजूद वह राजनीति में सक्रिय हैं। राम नाम से जन-जन को जोड़ने के लिए पानीपत (Panipat) शहर के दूसरे नेता सोचते रह गए, अवनीत कौर ने दो कदम आगे ही बढ़ा दिए। भाजपा (BJP) संगठन को मजबूत कैसे कर रहीं मेयर, पढि़ए PehlaPanna की यह खबर।

Panipat Politics : कार्यकाल खत्म होने के बावजूद अवनीत कौर सक्रिय, दूसरे नेता सोचते रह गए, मेयर टीम ने जन-जन को राम नाम से जोड़ दिया, जानिये कैसे हो रहीं सफल