Panipat Politics : शहर की सुंदरता पर नेताओं के होर्डिंग का ग्रहण! गगन सेठी, मेघराज, गजेंद्र सलूजा के पोस्टरों ने बिगाड़ी सूरत, पानीपत की जनता इनसे कैसे स्वच्छता की उम्मीद करेगी
हरियाणा (Haryana) के ऐतिहासिक शहर पानीपत (Panipat) की स्वच्छता बढ़ाने के लिए नेताओं को अपनी तरफ से योगदान करना चाहिए। लेकिन यहां तो नेता अपने पोस्टरों से सुंदरता को और बिगाड़ ही रहे हैं। असंध रोड पर नई नवेली लाइटों के खंभों पर गगन सेठी के पोस्टर लगे हैं। हाईवे पर पिलरों पर मेघराज, गजेंद्र सलूजा के पोस्टर अटे हैं। PehlaPanna पर पढ़ें यह टिप्पणी।
विश्लेषण पन्ना

Panipat Politics : शहर की सुंदरता पर नेताओं के होर्डिंग का ग्रहण! गगन सेठी, मेघराज, गजेंद्र सलूजा के पोस्टरों ने बिगाड़ी सूरत, पानीपत की जनता इनसे कैसे स्वच्छता की उम्मीद करेगी