हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पानीपत (Panipat) कार्यालय को आखिरकार ईओ मिल गया है। यहां योगेश रंगा की वापसी हो गई है। योगेश रंगा ने बतौर संपदा अधिकारी यानी ईओ का कार्यभार संभाल लिया है। आते ही उन्होंने क्या फैसले लिए, पुराना कार्यकाल कैसा रहा, यह सब PehlaPanna पर जानिये। देखें बोबी दुआ की रिपोर्ट।

Panipat News : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में लौट आए रंगा, दलालों पर रोक लगाने के लिए रजिस्टर लगवाया, कम्पलीशन सर्टिफिकेट लेने के लिए आर्किटेक्ट की लिस्ट लगी, पढ़ें PehlaPanna