हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) ने तीसरी बार सरकार का गठन कर लिया है। दो पारियों में अनिल विज को छोड़कर कोई मंत्री या नेता आक्रामक नहीं रहता था। लेकिन इस बार सभी मंत्री अफसरों पर कड़क रवैया अपना रहे हैं। यहां तक की महिपाल ढांडा ने पहली बार अपना स्वभाव छोड़कर चेतावनी जारी कर दी है। क्या है पूरी वजह, जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Panipat News : दो पारियों में शांत रहे भाजपाई तीसरी पारी में अफसरों पर इतने आक्रामक क्यों हो गए, ढांडा भी पहली बार स्वभाव से अलग दिखे, पढ़ें PehlaPanna