पानीपत (Panipat) में कंवर रवींद्र सैनी (Kanwar Ravinder Saini) का कद बढ़ गया है। भाजपा के नेता उनके पास पहुंचने लगे हैं। रवींद्र सैनी के एमजेआर स्कूल में हलचल रहने लगी है। जानिये, अब सैनी से दोस्ती बढ़ाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। सभी को साथ लेकर चलने वाले रवींद्र सैनी वैसे भी मिलनसार हैं। सो, उनकी सैर पर महफिल जमने लगी हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Panipat News : MJR के रवींद्र सैनी का कद बढ़ा, भाजपा के नेता अब सैनी से क्यों दोस्ती बढ़ाने लगे, पूर्व सांसद के साथी से लेकर पंडितजी भी सैनी के साथ सैर करते हैं, पढ़ें PehlaPanna