हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में सेक्टर 12 चर्चा में आ गया है। पार्क में ट्यूबवेल चैंबर ध्वस्त हुआ या ध्वस्त कर दिया गया, यह जांच का विषय हो गया है। पार्क में मंदिर बनाए जाने की बात उठ रही है। एफआइआर दर्ज हो चुकी है। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल का स्टैंड है कि किसी को भी पार्क की जगह पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Panipat News : पानीपत के पार्क पर कब्जे का क्या है पूरा मामला, कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल का क्या है स्टैंड, विहिप का नाम भी जुड़ गया, आप इस मामले में क्या कहना चाहते हैं, PehlaPanna को बताएं, हम प्रकाशित करेंगे