Panipat News : कांग्रेस का सपोर्ट करने वाले पार्षदों के टिकट कटेंगे, भाजपा में शुरू हो गई नगर निगम चुनाव की चर्चा, पानीपत में विज और ढांडा की ही चलेगी
हरियाणा (Haryana) में नगर निगमों के चुनाव अब जल्द होने हैं। चुनावी मोड में रहने वाली भाजपा (BJP) में चर्चा शुरू हो चुकी है। कांग्रेस (Congress) के नेता तो अब तक हार से ही उबरे नहीं हैं। भाजपा में यह तय किया जा रहा है कि कांग्रेस को सपोर्ट करने वालों की टिकट काटी जाए। पानीपत (Panipat) में कई पार्षदों के टिकट कटने तय हैं। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।
Pehla Panna

Panipat News : कांग्रेस का सपोर्ट करने वाले पार्षदों के टिकट कटेंगे, भाजपा में शुरू हो गई नगर निगम चुनाव की चर्चा, पानीपत में विज और ढांडा की ही चलेगी