हरियाणा (Haryana) की रोडवेज बसों में यात्रियों का चुपचाप आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है। रात को आठ बजे के बाद पानीपत शहर में नहीं आ रहीं बसें। टोल पर छोड़ते हुए अतिरिक्त किराया वसूल रहे, यात्रियों की कोई सुनवाई नहीं। एक ही शहर में आने के लिए तीन बार किराया देने को मजबूर पानीपत (Panipat) के लोग। पहले सिवाह तक किराया, इसके बाद टोल तक किराया, इसके बाद ऑटो रिक्शा से पानीपत शहर पहुंचने का किराया।

Panipat News : रोडवेज अफसरों का आदेश भी नहीं मानते ड्राइवर-कंडक्टर, रात आठ बजे के बाद पुल के ऊपर से ले जाते हैं बसें, लोगों को 20 रुपये अतिरिक्त भी देने पड़ रहे, दिल्ली से पानीपत का सफर 170 रुपये में हो गया, तीन बार देना पड़ रहा किराया