पानीपत (Panipat) में 11 दिवसीय श्रीराम कथा करवाकर पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों ने वाहवाही तो बटोरी, साथ ही अब आयोजन के बाद कुछ पक्ष नाराज भी हो गए हैं। इस पूरे आयोजन में निजी महत्वाकांक्षा का भी आरोप लगा है। समाज के वरिष्ठ नेता सुशील ठाकुर पूरी तरह से दरकिनार रहे। PehlaPanna ने सुशील ठाकुर से बात की। आप भी पढ़ें कि उन्होंने क्या कहा।

Panipat में श्रीराम कथा के बाद पूर्वांचलियों में महाभारत; सामने आए सुशील ठाकुर, बोले- फूट की वजह निजी महत्वाकांक्षा, मदन सिंह की पार्षदी गंवाने का उदाहरण भी दिया, PehlaPanna पर पढ़ें पूरा इंटरव्यू