हरियाणा का पानीपत (Panipat) जरा सी बारिश से ही पानी में डूब जाता है। खासकर, सबसे पॉश एरिया सेक्टर 11-12 नरक बन जाता है। यहां पानी क्यों भर जाता है, इसकी पड़ताल खुद यहां के नागरिकों ने कर दी है। एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने प्रशासन के जनता दरबार में सच सभी के सामने रख दिया। PehlaPanna पर जानें कारण और आगे क्या होगा, ये भी पढ़ें।

Panipat News : सेक्टर 12 निवासी प्रदीप शर्मा ने प्रशासन को कराया सच से सामना, ढाई दशक से स्लज ही साफ नहीं तो कैसे होगी निकासी, PehlaPanna पर पढ़ें आमजन की यह खबर