पानीपत (Panipat) शहर में कांग्रेस के कार्यकर्ता एक शेर जरूर बोल रहे हैं। ये शेर है- इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं। पानीपत शहर में वरिंदर बुल्ले शाह की हार को कांग्रेसी स्वीकार नहीं कर पा रहे। कांग्रेसी लगातार बुल्ले शाह से मिलने पहुंच रहे हैं। PehlaPanna पर जानिये, रविवार को टुटेजा और राकेश चुघ टीम से क्या चर्चा हुई।

Panipat News : बुल्ले शाह से मिलने पहुंच रहे लोग, साथ ही कह रहे- शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं, टुटेजा-चुघ के साथ क्या बात हुई, PehlaPanna पर जानिये, दुष्यंत भट्ट के पदमुक्त पत्र की चर्चा क्यों