पानीपत (Panipat) में अफसरों के साथ मंत्रियों की बैठक के बाद विधायक प्रमोद विज ने समीक्षा बैठक की। पहली ही बैठक में प्रमोद विज (Parmod Vij) एक्शन में दिखे। उन्होंने साफ कहा कि केवल बातों से काम नहीं चलेगा। वह समय-समय पर समीक्षा करते रहेंगे। रात को बसें शहर के बीच से निकालने के निर्देश दिए, लेकिन सवाल है कि रोडवेज के अफसर ये करवा पाएंगे। PehlaPanna.com पर जानिये क्या मुद्दे उठे और आगे क्या होगा।

Panipat News : एक्शन में विधायक विज, जानिये क्या मुद्दे उठाए, बड़ा सवाल- क्या रात को शहर के अंदर से जाएंगी बसें, पढ़ें PehlaPanna