Panipat News : अपने भाषण में अलग बेहद शांत दिखाई दिए मंत्री महिपाल ढांडा, राजनीति में भविष्य पर क्यों कह रहे कि मन करेगा, तब तक रहेंगे
मनोहर लाल (Manohar Lal) के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद हरियाणा (Haryana) सरकार में मंत्री बने महिपाल ढांडा अब पहले की तरह जोशीले भाषण नहीं दे रहे। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्वागत समारोह में भी वह शांत दिखाई दिए। यहां तक की अपने राजनीतिक भविष्य की बात भी कर दी। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।
Pehla Panna

Panipat News : अपने भाषण में अलग बेहद शांत दिखाई दिए मंत्री महिपाल ढांडा, राजनीति में भविष्य पर क्यों कह रहे कि मन करेगा, तब तक रहेंगे