पानीपत (Panipat) नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी के बाद अब सभी 26 वार्डों के पार्षदों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 26 में से पिछले 21 नेताओं का टिकट काट दिया गया है। केवल पांच नाम ही रिपीट हुए हैं। प्रमोद विज के चहेतों ने बाजी मार ली है। PehlaPanna पर देखें लिस्ट।

Panipat News : पानीपत पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बड़े नाम कटे, मेयर की दौड़ में शामिल लोकेश नांगरू अब पार्षद भी नहीं बनेंगे, रवींद्र भाटिया और अंजली शर्मा का भी टिकट कटा, PehlaPanna पर देखें पूरी लिस्ट