पानीपत (Panipat) के मॉडल टाउन में गुरुद्वारा श्री गुरु राम दास सिंह सभा में संगत ने एचएस धम्मू को प्रधान पद की कुर्सी पर बैठाया। इसके साथ ही धम्मू स्कूल में पहुंचे और स्टाफ से बात की। दूसरी तरफ, विरोधी पक्ष रविवार को संगत के साथ गुरुद्वारे में बैठक करने की बात पर अडिग है। PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

Panipat News : हरचरण सिंह धम्मू ने गुरुद्वारा श्री गुरु राम दास सिंह सभा में प्रधान की कुर्सी संभाली, स्कूल की सैलरी बांटी, दूसरा पक्ष अभी भी नाराज, 11 तारीख पर सभी की नजर, सर्वजीत बने स्कूल चेयरमैन