पानीपत (Panipat) के मॉडल टाउन के गुरुद्वारा श्री गुरु राम दास सिंह सभा में प्रधानी का विवाद आखिरकार सुलझा लेने का दावा हो रहा है। दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से लिए निर्णय को स्वीकारा है। एचएस धम्मू को दोबारा से कमान दी गई है। हालांकि अभी भी दूसरा पक्ष संतुष्ट नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए PehlaPanna देखें।

Panipat News : हरचरण सिंह धम्मू फिर से गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा के प्रधान बने, इसराना साहिब से संत राजिंदर सिंह खालसा को बीच में आना पड़ा, दूसरे पक्ष ने 11 को बुलाई बैठक, पढ़ें PehlaPanna, पूरा मामला जानिये