Panipat News : दोबारा से भाजपा की कप्तानी की लाइन में दुष्यंत भट्ट, मतगणना से पहले इस्तीफे की चर्चा थी, जानिये भट्ट क्यों आगे
पानीपत (Panipat) में दुष्यंत भट्ट दोबारा से भाजपा के जिला अध्यक्ष बनना चाहते हैं। लाइन में सबसे आगे भी हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव में चुनाव के बाद मतगणना से पूर्व चर्चा रही कि भट्ट इस्तीफा दे रहे हैं। पानीपत के एग्जिट पोल से भट्ट का कैंप घबरा गया था। लेकिन चारों सीट जीत जाने के बाद भट्ट और उनके कैंप का जोश सातवें आसमान पर है।
राजनीति पन्ना Pehla Panna

Panipat News : दोबारा से भाजपा की कप्तानी की लाइन में दुष्यंत भट्ट, मतगणना से पहले इस्तीफे की चर्चा थी, जानिये भट्ट क्यों आगे